धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कारोबारी अब दिन में माल खाली नहीं करा सकेंगे. इसके लिए उन्हें रात 9:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा .जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठान ,दुकान, आवासीय क्षेत्रों में व्यवसाय व प्रयोग के लिए भारी मालवाहक, 407 मालवाहक, 409 मालवाहक, 709 मालवाहक से माल खाली या भरने का समय रात 9:30 बजे से सुबह 8:00 बजे तक निर्धारित किया है. इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं. किसान चौक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को मेमको मोड़ से धनबाद शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाले माल वाहक व भारी वाहनों का गोल बिल्डिंग मोड़ पर रोक दिया जाएगा. रांची और बोकारो की तरफ से आने वाले  भारी वाहनों को कर केंद्र मोड़ से शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा.  कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड तक की सड़क वन वे रहेगी. रात 9:00 बजे के बाद ही पेट्रोल, डीजल टैंकर, एलपीजी वाहनों का शहर में प्रवेश होगा .रेलवे स्टेशन के पड़ाव में मात्र 5 मिनट बस रोकी जा सकती है.यात्री बस को पहले की तरह चलने की अनुमति दी गई है. आपको बता दें कि शहर की सड़कों पर लोड कम करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है .देखना है लोगों को इससे कितना फायदा मिल पाता है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद