टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर एकबार फिर ईडी ने दबिश दी है. ईडी की टीम कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी कर रही है. बड़कागांव स्थित अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, मनोज दांगी, पंचम कुमार के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा कि आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से जुड़े मामले में छापेमारी चल रही है. इस कंपनी पर झारखंड में बड़े पैमाने पर घोटाला करने का आरोप है.

2024 में भी हो चुकी है छापेमारी

इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद के हजारीबाग ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव और उनके करीबियों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और करीब 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे. ईडी ने हजारीबाग में बेशकीमती लीज की जमीन पर कब्जे के मामले में यह कार्रवाई की थी. ईडी ने इससे पहले विधायक अंबा प्रसाद और पिता योगेंद्र प्रसाद के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की थी. ईडी ने रांची, हजारीबाग और मुंबई के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दायरे में योगेंद्र साव के कुल तीन ठिकाने शामिल थे.