टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए तत्पर रहते है. वह चाहते हैं कि बिहार के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, यही वजह है कि उन्होने लोगों को घन्टों लाइन में खड़े रहने और सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने से बचाने के लिए जरूरी दस्तवेजों को बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराया. जहां लोग अब ऑनलाइन जरूरी दस्तावेज़ जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आसानी से घर बैठे बनवा सकते है. वहीं अब राशन कार्ड को लेकर बिहार सरकार की ओर से एक महत्तवपूर्ण कदम उठाया गया जिससे बिहारवासियों को काफी ज्यादा फायदा होनेवाला है.

बिहार सरकार ने राशन कार्ड को लेकर किया है बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार की ओर से हर महीने गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाता है जिसके लिए लाभुक के पास राशन कार्ड का होना काफी ज्यादा जरूरी है. लेकिन राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे कई लोग परेशान होकर उसे बनवाना ही छोड़ देते है, लेकिन बिहारवासियों को अब इससे राहत मिलने वाली है क्योंकि बिहार सरकार की ओर से राशन कार्ड की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है यानी अब कोई भी घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकार दफ्तरों के चक्कर 

बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब ऐसे लोग जो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है और उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है, उन्हें सबसे ज्यादा लाभ मिलनेवाला है.लेकिन इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है यह जान लेना काफी ज्यादा जरूरी है.जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है.

इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

इस फैसले के बाद राशन कार्ड में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी जिससे कोई भी इसमे गड़बड़झाला नहीं कर पाएगा.चलिए इसकी पूरी प्रक्रिया जान लेते है यदि आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Rconline.bihar.gov.in प्रति विजिट करना होगा वही यहां जाने के बाद New user Signup मेरी पहचान पर जाकर कर रजिस्ट्रेशन करना है.इतना करने के बाद परिवार के मुखिया के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से फॉर्म भरना है,जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.वही इसके बाद आप नए यूजर के तौर पर लॉगइन पासवर्ड डालकर आवेदन कर सकते है.

अब तक नहीं बनवाया है राशन कार्ड तो जल्दी करें

जब आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो उसमें अपने परिवार के सभी सदस्यों की बारी बारी से नाम, जन्म तिथि आदि भरकर जमा करना है. वही इसके साथ ही आपको सभी सदस्यों के आधार कार्ड,बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र आदि की जरूरत पड़ेगी.इसके साथ ही सभी की फोटो फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में देना होगा.वही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका रजिस्टर नंबर पर एसएमएस आएगा जिससे आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

जल्दी करें

 आपको बताये कि पहले बिहार में राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल थी लोग दफ्तरों के चक्कर काटते काटते परेशान हो जाते थे वहीं बिचौलियों से धोखा खा जाते थे ये ला देकर पैसे की ठगी करते है लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिचौलियों से लोगों को राहत मिलेगी.वही इसमें पारदर्शिता पूरी तरह से बनी रहेगी अगर आप भी बिहार में रहते हैं और अब तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी बनवा लें और केंद्र सरकार के इस योजना का पूरा लाभ उठाएं.