गिरिडीह(GIRIDIH):प्यार में लोग एक साथ जीने मरने की कसमें खाते है,लेकिन बहुत कम ही लोग होते है जो इन कसमो को निभाते है.परिवार के साथ समाज का दबाव इन सभी के बीच प्रेमी जोड़े अलग हो जाते है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो मरने के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते है. एक ऐसा ही मामला झारखंड के गिरिडीह जिले से सामने आया जहा प्रेमी युगल ने एक साथ मरने का फैसला लिया और एक साथ जंगल में जाकर फांसी लगा ली.
पढें कहाँ का है पूरा मामला
पुरा मामला गिरिडीह के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुडको पंचायत के कुलखी गांव का है.जहाँ एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव फंदे से झूलते पाए गए है. मृतक युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव का निवासी बताया गया है जबकि युवती का मायका कुलखी और ससुराल खेदवार की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है अब डोनों के सुसाइड के पीछे वजह क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चल जाएगा.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments