धनबाद: लीजिए! अब धनबाद में नकली पिस्तौल कमर में खोंस कर आतंक मचाने की कोशिश की जा रही है. धनबाद के राजगंज में गुरुवार की रात ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार राजगंज के एक पान दुकान में गुरुवार की रात लगभग 11:00 बजे नशे में धुत्त तीन युवक नकली पिस्तौल दिखाकर हंगामा किया.
तीनों युवक तोपचांची के रहने वाले बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार तीनों नशे में धुत्त होकर दुकान पर पहुंचे और सिगरेट समेत अन्य सामान खरीदे. दुकानदार ने पैसे मांगे तो गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे. इस दौरान एक युवक ने कमर से नकली पिस्तौल निकाल कर दुकानदार को डराने की कोशिश की. वहां मौजूद अन्य लोगों ने तीनों युवकों को पड़कर पहले तो कुटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया.
सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पिस्तौल और बाइक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस की जांच में भी पिस्टल नकली निकली है. धनबाद में एक तो फायरिंग की घटनाओं से लोग परेशान हैं, तो अब नकली हथियार दिखाकर भी लोगों को डराने धमकाने की कोशिश हो रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो

Recent Comments