TNP DESK: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को लंबे समय के बाद स्थायी कुलपति मिला है. उतराखंड के गोविंद बल्लव पंथ एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह को एनपीयू का स्थायी कुलपति बनाया गया है. एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि कुलपति संबंधित नोटिफिकेशन राजभवन से प्राप्त हो गया है.
एनपीयू के स्थायी कुलपति प्रो. डॉ रामलखन सिंह का जून 2023 में कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद से एनपीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिला. तब से प्रभारी कुलपति के भरोसे एनपीयू संचालित हो रहा था. स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण छात्रों की समस्याएं बढ़ती जा रही थी. छात्र संगठन लगातार एनपीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. 31 जनवरी को एनपीयू के प्रभारी कुलपति सह प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा के सेवानिवृत्ति के बाद से आज तक एनपीयू में कुलपति का पद खाली था. छात्र संगठनों ने एनपीयू को स्थायी कुलपति मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है.
आपको बताते चलें कि 31 जनवरी के बाद से कुलपति नहीं रहने के कारण एनपीयू में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल आदि नहीं मिल पा रहा था. एनपीयू के प्रति कुलपति का भी पद लंबे समय से खाली पड़ा है. वहीं एनपीयू के अन्य महत्वपूर्ण पद रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक का पद भी प्रभारी में संचालित हो रहा है. इन पदों पर भी स्थायी पदाधिकारी होना जरूरी है.
Recent Comments