जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मेरिन ड्राइव के पास एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां एक कार में अचानक आग लगने से ड्राइवर जलकर ख़ाक हो गया है. मृतक व्यक्ति की पहचान कदमा के विजया हेरिटेज सुनील अग्रवाल के रूप मे हुई है. वहीं घटना की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
हादसे में ड्राईवर की मौत
सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी के साथ-साथ डीएसपी मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे और पुरे मामले की छानबीन मे जुट गए है, वहीं मामले मे यह जानकारी मिली रही है कि कार में गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था, कार मे आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है, लेकिन इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि आखिर अचानक कार में आग कैसे लगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments