गुमला(GUMLA): गुमला जिला से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां सदर थाना क्षेत्र के धोधरा पाकईर टोली में 40 वर्षीय महिला सोमारी देवी को डायन बताकर गांव के ही कुछ लोगों ने घर से घसीटकर जमकर मारपीट की है. पीड़िता का आरोप है कि एक माह पूर्व नशे में ट्रैक्टर चला रहे तेतरु उरांव की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसका दोष उसी पर मढ़ दिया गया है.

 घर में सो रही महिला को डायन बताकर  गांव के लोगों ने घसीटकर पीटा

आपको बताये कि बीते बुधवार को पंचायत से पहले गांव के अंकित उरांव, पुनई उरांव, अंगनी देवी, बंधु उरांव और आशीष उरांव उसके घर पहुंचे और उसे बाल पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाला.इसके बाद लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गई.घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसका ईलाज चल रहा है.

15 साल के बेटे के साथ गांव में अकेली रहती है महिला

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का पति बाहर मजदूरी करता है और वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ अकेली रहती है. परिजनों का कहना है कि वे सोमवार को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

रिपोर्ट-सुशील कुमार