टीएनपी डेस्क(TNPDESK): देश में AIMIM चीफ सांसद असदुद्दीन ओवैसी अलग ही अंदाज में दिख रहे है. अब तक देश की सत्ता में काबिज पार्टी और सबसे बड़ी विपक्षी कांग्रेस पर सवाल उठाते दिख रहे थे. लेकिन 22 अप्रैल के बाद पुरा माहौल ही बदल गया. पाकिस्तान की ऐसी धुलाई ओवैसी ने करना शुरू किया. जिससे हर तरफ चर्चा होने लगी.इसी बीच अब फी एक ऐसा बयान दे दिया. जो वियरल हो रहा है. पहले तो पाकिस्तान को आतंकवाद की जननी बताया और फिर जब बोल दिया की पाकिस्तान के वह एकलौते दुल्हा भाई है।
दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ओवैसी कर रहे थे. पहले तो उनसे पूछा गया की भारत सरकार के दर्वदलीय कमिटी में शामिल है. अब विदेश जा कर आतंकवादी घटना की जानकारी देनी है. ऐसे में किस तरह से आपलोग तैयार है. ओवैसी का जवाब आया की पाकिस्तान तो आतंकवाद का जननी है. जिस देश के अंदर सेना आतंकवाद को बढ़ावा देती है उस देश का क्या होने वाला है यह पूरी दुनिया देखेगी.एक सबसे नाकामयाब देश है.
आज कल पाकिस्तान का दूल्हा भाई बन गया हूँ...#AIMIM #AsaduddinOwaisi #Pakistan #owaisi #SocialMedia #Bharat #India pic.twitter.com/g3IhRjsryS
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 17, 2025
इसके आगे पत्रकार ने पूछा की ओवैसी साहब आप जिस तरह से बयान दे रहे है. ऐसे में पाकिस्तान में लोग टारगेट कर रहे है मौलाना भी सवाल उठाने लगे है. इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने मुसकुराते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के एकलौते दुल्हा भाई(बहनोई) है, यही वजह है कि वह लोग उन्हे इतना याद कर रहे है. पूरे पाकिस्तान में कोई इतना खूबसूरत नहीं है.
यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग ओवैसी की तारीफ करते दिख रहे है. अगर देखे तो ओवैसी पहले भी जब देश पर बात आई है तो देश के साथ खड़े दिखे थे. अब जब पहलगाम हमला हुआ तब भी खूब सुर्खियों में है. केंद्र की मोदी सरकार के साथ पाकिस्तान को धूल चटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है.
Recent Comments