खूंटी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. इसी कड़ी में झारखंड के खूंटी में गुरुवार की सुबह से बाजार में सन्नाटा पसरा है. पहलगाम की घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से खूंटी बंद का आह्वान किया गया है. लोग इसका पूरा समर्थन कर रहे हैं.
वहीं खूंटी में बाजार बंद का व्यापक असर दिख रहा है. शहर की सभी दुकानें बंद होने से बाजार में सन्नाटा पसरा है.-सुबह से बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती गई है.
Recent Comments