रांची(RANCHI):  शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना होती है.आज से नवरात्रि का पावन दिन शुरू हो गया है. इस मौके पर देशवासियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल पर शुभकामना देते हुए कहा है कि शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि देशवासियों के लिए शुभ हो, यही मां दुर्गा से कामना की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मां भगवती सभी का कल्याण करे. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी प्रदेशवासियों को नवरात्र प्रारंभ होने पर बहुत शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस पावन मौके पर राजीव वासियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना से जगत का कल्याण होगा. इधर नवरात्र के पहले दिन राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना हो रही है. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.