पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद नगर पंचायत के मधुशाला रोड स्थित सद्भावना भवन में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में युवा कवि सह साहित्यकार विनोद सागर की आठवीं पुस्तक 'सहारा' (लघुकथा-संग्रह) का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके नीरज राजयोगी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पलामू ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने कहा कि विनोद सागर की लेखनी समाज के यथार्थ को गहराई से अभिव्यक्त करती है. 'सहारा' न केवल संवेदनाओं की पुस्तक है, बल्कि यह सामाजिक विसंगतियों, कुरीतियों और प्रेरक-प्रसंगों को उजागर करने वाली सशक्त रचना है. युवा पीढ़ी को ऐसे साहित्य से जुड़ना चाहिए.
वहीं साहित्यकार सह इतिहासकार डॉ. अंगद किशोर ने कहा कि 'सहारा' समाज के अंतर्मन की पीड़ा और सच्चाइयों को उजागर करती है. इसमें निहित लघुकथाएँ समकालीन परिवेश का दर्पण हैं, जो पाठकों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित करती हैं.
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन ने कहा कि विनोद सागर ने अपनी क़लम से समाज की आवाज़ को शब्द दिए हैं. उनका यह संग्रह सामाजिक चेतना का दर्पण है, वहीं बीके नीरज राजयोगी ने कहा कि साहित्य और अध्यात्म दोनों ही मनुष्य को दिशा देते हैं. 'सहारा' में मानवीय संवेदनाओं का आध्यात्मिक स्पर्श है.
डॉ. मलय कुमार रॉय ने कहा कि यह संग्रह समाज में व्याप्त अंधविश्वासों और कुरीतियों के विरुद्ध एक प्रेरक संदेश देता है. विनोद सागर की लेखनी में समाज सुधार की गहरी भावना है, वहीं राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि 'सहारा' जैसी कृतियाँ युवा लेखकों के लिए प्रेरणा हैं. यह पुस्तक हुसैनाबाद की साहित्यिक पहचान को नई ऊँचाई देगी.
अधिवक्ता आलोक कुमार ने कहा कि विनोद सागर के लेखन में साधारण लोगों के असाधारण अनुभव झलकते हैं, यही उन्हें विशिष्ट बनाता है. कार्यक्रम में ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने हुसैनाबाद की नवोदित कवयित्री करिश्मा काँस्यकार को 'सहारा' पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया.
पुस्तक का विमोचन करते हुए ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, वरीय साहित्यकार सह इतिहासकार डॉ. अंगद किशोर, युवा कवि विनोद सागर, हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संचालक बीके नीरज राजयोगी, चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ. मलय कुमार रॉय, महावीर जी मंदिर सह महावीर जी भवन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, वरीय अधिवक्ता आलोक कुमार, वरीय पत्रकार ज़फ़र हुसैन उर्फ़ मिस्टर, न्यू वनांचल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विनय कुमार, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति, युवा समाजसेवी सतीश कुमार शर्मा, युवा पत्रकार विकास कुमार, युवा समाजसेवी कुश कुमार सिंह उर्फ़ मंटू सिंह एवं प्रखर समाजसेवी मंटू सिंह मंच पर उपस्थित थे.

Recent Comments