धनबाद(DHANBAD): हेमंत सोरेन के एक मंत्री के ट्वीट ने भाजपा सर्किल में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. सा अपने -अपने तरीके से इसकी विवेचना कर रहे है. बता दे कि हेमंत सरकार के एक मंत्री भाजपा विधायक का बेटा(ट्वीट के अनुसार ) बन गए है.   उन्होंने कहा है कि एक बेटा देखकर नहीं सह सकता कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को अपना जीवन दान दे दिया, उसे ही आज पार्टी दरकिनार कर दे.  दरअसल , सोशल मीडिया एक्स  पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक पोस्ट डाला है.  इस पोस्ट की चर्चा खूब हो रही है.  पोस्ट में डॉक्टर इरफान अंसारी ने  रांची के भाजपा विधायक सी पी  सिंह के संबंध में कहा है कि भाजपा को --आपको नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए था, नहीं बनाया.

  आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था, नहीं  बनाया.  यह सब देखकर ऐसा लगता है कि  जानबूझकर आपकी उपेक्षा  की जा रही है.  दरअसल, भाजपा ने अभी हाल ही में पूर्व सांसद और  पूर्व मंत्री और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय को हाशिये  पर डालकर सांसद आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.  इस नियुक्ति की काफी चर्चा है.  भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा है.  नाम नहीं छापने की  शर्त पर बोल रहे हैं कि अब पार्टी में कब क्या निर्णय हो जाए, यह कहना बहुत कठिन है.  हेमंत सोरेन के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स  पर क्या पोस्ट किया है, हम यहां उसे हू-बहू दे रहे है.  आप भी पढ़िए और इसका मतलब निकालिए, आखिर सीपी  सिंह को लेकर मंत्री इरफान अंसारी इतने भावुक और दुखी क्यों हो गए हैं---

आदरणीय रांची विधायक श्री C.P. सिंह जी के नाम कुछ भावनात्मक पत्र....

सीपी बाबू-मैं आपको वर्षों से जानता हूँ – पार्टी कोई भी रही हो, मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है और आपने भी मुझे अपने बेटे जैसा स्नेह और मार्गदर्शन दिया है. राजनीति के सफर में आपने मुझे न सिर्फ़ रास्ता दिखाया, बल्कि कई बार आईना भी – जो एक सच्चे मार्गदर्शक की पहचान होती है. 

लेकिन आज जब मैं देखता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी जैसे संगठन में भी आपको वह सम्मान नहीं मिल रहा, जिसके आप वास्तविक अधिकारी हैं – तो दिल से दुख होता है. क्या यह सिर्फ़ विचारधारा का मामला है?या फिर सवाल यह है कि कहीं सवर्ण  जाति का होना ही, आपके सम्मान में बाधा बन गया है?
क्या भाजपा @BJP4Jharkhand अब सवर्ण  समाज को हाशिए पर रखना चाहती है?

आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था – नहीं बनाया,आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था – नहीं बनाया. यह सब देखकर लगता है कि जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है. और यह सब मेरी आंखों के सामने हो रहा है, तो चुप रहना कठिन हो जाता है. 

मैं कांग्रेस में हूँ, @INCIndia आप भाजपा में हैं – विचारधारा अलग हो सकती है,पर रिश्ता तो वही है – बेटे का. और एक बेटा देखकर नहीं सह सकता कि जिस व्यक्ति ने पार्टी को जीवन दे दिया, उसे ही आज पार्टी दरकिनार कर दे. 

अब बहुत हो गया।
जहाँ सम्मान न मिले, वहाँ रुकने का क्या मतलब?

आपका सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है. आप जैसे अनुभवी, विचारशील और ज़मीन से जुड़े नेता का अपमान केवल झारखंड ही नहीं, राजनीति का भी अपमान है. 

आपका
डॉ. इरफान अंसारी