धनबाद(DHANBAD) : भारतीय रेल ने सलाह देने वाले सदस्यों को अधिक भुगतान करने का निर्णय लिया है.  उनको मिलने वाली राशि में संशोधन किया गया है.  यह  संशोधन पहली  अक्टूबर से लागू कर दी गई है.  जानकारी के अनुसार इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है और अब पहली अक्टूबर या उसके बाद की बैठकों के लिए नई दर से भुगतान किए जाएंगे. बता दे कि मंडल स्तर पर  डीआरयूसीसी, जाेनल स्तर  जेडआरयूसीसी तथा राष्ट्रीय स्तर पर  एनआरयूसीसी की बैठकें होती है. अब सदयो को इस दर पर मिलेगी राशि.

 डीआरयूसीसी सदस्य - बैठक के दौरान प्रतिदिन 200 रुपये के बदले 360 रुपये व यात्रा में बिताए गए समय के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के बदले अब 180 रुपये मिलेंगे. जेडआरयूसीसी सदस्य - बैठक के दौरान प्रतिदिन 300 रुपये के बदले 540 रुपये व यात्रा में बिताए गए समय के लिए प्रतिदिन 150 रुपये के बदले अब 270 रुपये मिलेंगे. एसआरयूसीसी सदस्य - बैठक के दौरान प्रतिदिन 200 रुपये के बदले 360 रुपये व यात्रा में बिताए गए समय के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के बदले अब 180 रुपये मिलेंगे. 

एनआरयूसीसी सदस्यों को बैठक  के दौरान प्रतिदिन 520 रुपये की जगह   940 रुपये मिलेंग. स्थानीय सभी गैर सरकारी डीआरयूसीसी, जेडआरयूसीसी व एनआरयूसीसी सदस्य - वास्तविक वाहन किराया शुल्क 200 प्रतिदिन या जो कम हो, के बदले वास्तविक वाहन किराया शुल्क 360 प्रतिदिन या जो कम हो मिलेंगे.