धनबाद(DHANBAD): झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने रांची से बिहार के भभुआ रोड के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है और यह ट्रेन मंगलवार को चलेगी . बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 15.07.25 को रांची- भभुआ रोड के बीच एक ट्रिप, गाड़ी संख्या 08140 रांची- भभुआ रोड वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है.
यह गाड़ी आज मंगलवार को रांची से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी, 23.03 बजे मूरी, बुधवार को 00.30 बजे बोकारो, 01.30 बजे गोमो, 02.15 बजे हजारीबाग रोड, 02.50 बजे कोडरमा, 04.10 बजे गया, 04.50 बजे रफीगंज, 05.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.00 बजे सासाराम होते हुए 07.30 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच रहेंगे. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद मोहम्मद इकबाल ने दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments