रांची (RANCHI): राजधानी का तीसरा और बहुप्रतीक्षित रातू रोड फ्लाइओवर अब बनकर तैयार है और आगामी 3 जुलाई को इसका उद्घाटन होने जा रहा है. करीबन 400 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाइओवर के उद्घाटन के लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को रांची आएंगे, जिसकी जानकारी भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित भाजपा के वरीय नेताओं ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी थी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की आने वाले 3 जुलाई को रांची के रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के रांची आने की सूचना है. 

साथ ही रक्षा राज्य मंत्री ने बताया की 3 जुलाई को 11:00 बजे सुबह रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होना है. यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ नितिन गडकरी का स्वागत आदिवासी रीति के अनुसार किया जाएगा. इसके बाद बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री ओटीसी ग्राउंड में सम्मिलित होकर रातू रोड एलिवेटर रोड का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद रातू रोड एलिवेटेड रोड से ही विभागीय बैठक में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम के 5:00 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

इधर नगर निगम के द्वारा बिजली बिल 5%  द्वारा टैक्स लगाया जाने के मामले पर उन्होंने कहा की यह जनता के साथ सीधा कुठाराघात है. साथ ही बिजली की स्थिति बद से बतर है, साथ ही समुचित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं निगम क्षेत्र में मौजूदा बरसात के समय लगभग सभी क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जो कई बीमारियों को न्योता दे रहा है. ऐसे में यह स्थिति चिंताजनक है और इसपर ऐक्शन लेना जरूरी है.