धनबाद(DHANBAD) : धनबाद पुलिस ने देवघर में सक्रिय गैंग के एक सक्रिय अपराधी को रगेद कर गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए है. देवघर गैंग का सरगना फिलहाल बंगाल के जेल में बंद है. यह सफलता धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस को  मिली है. पुलिस ने उसको दौड़ा कर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि एक अपराधी हथियार के साथ लोहारबरवा बाजार की ओर जा रहा है. उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग लगाकर जांच पड़ताल शुरू की. 

पुलिस को पता चला कि वह अपराधी  मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहा है. फिर पुलिस उसके पीछे भागी. उसको पकड़ पूछताछ करने पर वह अपना नाम साहिल शर्मा चिरागोड़ा (धनबाद) का रहने वाला बताया. जब उसकी पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल साथ जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ में उसने  बताया कि वह आस्तिक पालिवार गिरोह का सक्रिय सदस्य है. आस्तिक पालिवाल, देवघर टाउन इलाके का रहने वाला है. तथा झारखंड एवं बंगाल में कई अपराध की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह फिलहाल अलीपुर (पश्चिम बंगाल) के जेल में बंद है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो