धनबाद(DHANBAD): बिहार में एक बार फिर मटुकनाथ चौधरी और जूली की प्रेम कहानी रिपीट हुई है. मटुकनाथ चौधरी ने अपनी उम्र से 30 साल छोटी जूली से विवाह किया था. साल 2006 में पटना के प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी ने 65 साल की उम्र में 30 साल छोटी अपनी छात्रा जूली के साथ प्रेम संबंधों को स्वीकार किया था. हालांकि इस प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग नहीं हुई. इधर, बिहार के जमुई में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जमुई की प्रेम कहानी भी एक गुरु और उनकी छात्रा की है. यह लव स्टोरी क्लास रूम से शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर प्यार में बदल गई.
अब तो दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है
अब तो दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है. दोनों जीने मरने की साथ-साथ कसमें खा चुके है. जानकारी के अनुसार जमुई के अगैया गांव निवासी रामप्रवेश कुमार और दूसरी गांव की रहने वाली छात्रा ज्योति कुमारी की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी. इस बीच दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों में प्रेम हो गया. अब दोनों ने शादी कर ली है. प्रेमी जोड़े ने जमुई के एक मंदिर में सात फेरे लिए. इस अनोखी शादी को देखने और इसका साक्षी बनने के लिए पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे. बता दें कि प्रेमी जोड़े ने गिद्धौर ठाणे पहुंच शादी करने की इच्छा जताई थी.
पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
हालांकि पुलिस ने दोनों लड़का और लड़की को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे. इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है-यह भी बताया जाता है कि घर वालो ने ज्योति की शादी कहीं और तय कर दी थी. ज्योति ने अपने प्रेमी से रिश्ते के बारे में घर वालों को बताया था. लेकिन वह राजी नहीं हुए. घर वाले ज्योति की शादी कहीं और करने पर अडिग थे. घर में शादी की तैयारी चल रही थी कि इस बीच ज्योति और राम प्रवेश शादी के बंधन में पुलिस की मौजूदगी में बंध गए.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments