धनबाद(DHANBAD):  उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया, इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्या बताई. जनता दरबार में बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी  के छात्रों ने उपायुक्त को बताया कि वहां के एक शिक्षक, जो कोचिंग सेंटर भी चलते  है. उनसे   सैंकड़ों छात्र ट्यूशन पढ़ते है.  इंस्टिट्यूट में छात्रों की ट्यूशन फीस जमा कराने के लिए उक्त शिक्षक ने लगभग 70 छात्रों से 10 - 10 हजार रूपए लिए.   छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने इसमें से केवल ₹2000 इंस्टिट्यूट में जमा कराए, बाकी रकम लेकर भाग गए.  इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई हहै.  छात्रों ने उपायुक्त से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

 वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिता भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड में कार्यरत थे.  उनकी  पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही थी.  पिता की मृत्यु के बाद भूलन बरारी के कार्मिक पदाधिकारी बैंक में आवश्यक कागजात नहीं भेज रहे है.  इसके कारण बैंक एकाउंट से राशि नहीं निकाल पा रहे है.  उपायुक्त ने इस मामले पर भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के निदेशक कार्मिक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. एक अन्य बुजुर्ग ने उपायुक्त को बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की चिरकुंडा शाखा में पत्नी का खाता था. 

पत्नी की मृत्यु के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी राशि वापस करने में बैंक आनाकानी कर रहा है.  उपायुक्त ने एलडीएम को फोन कर समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, अबुआ आवास स्वीकृत हो जाने के बावजूद भाई द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने देने, जमीन का म्यूटेशन नहीं करने, जमीन मापी में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई. जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद भी मौजूद थे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो