साहिबगंज(SAHIBGANJ): जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के तीन पहाड़-बोरियो के बीच स्थित चमदी जंगल में एक महिला की क्षत-विक्षत मानव कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सुनसान जंगल में क्षत-विक्षत मानव कंकाल को देखकर यह प्रतीत होता है कि महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई है. आपको बता दें कि पुलिस टीम ने मानव कंकाल के शव के पास से एक बैंक पासबुक, महिला का चप्पल, थैला और दुपट्टा भी बरामद किया है,जिससे मृतका की पहचान की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं.
मामले की जांच कर रही पुलिस
उक्तास्थल से पुलिस को मिली बैंक पास बुक के आधार पर महिला राजमहल थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव के निवासी नित्यानंद कर्मकार की पत्नी होने की आशंका जाहिर किया गया है.क्योंकि नित्यानंद कर्मकार ने अपनी पत्नी ऋतु देवी के अपहरण की शिकायत 8 अप्रैल को राजमहल थाना में दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी. फिलहाल पुलिस ख़ौफ़नाक वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई.
पति ने गांव के ही एक शख्स पर लगाया आरोप
बता दें कि नित्यानंद कर्मकार के द्वारा राजमहल थाना को दिए-गए आवेदन पत्र में यह उल्लेख किया था कि उनकी पत्नी ऋतु देवी बीते 7 अप्रैल की सुबह लालमाटी स्थित एसबीआई बैंक जाने की बात कह कर घर से निकली थी,लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. आगे उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था और लगातार खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली थी. आवेदन में यह बताया गया है कि डुमरी गाँव के रहने वाले निवासी गणेश साहा कई महीनों से उनकी पत्नी पर बुरी नजर रखे हुए था.पत्नी ने भी इस बात की जानकारी पहले ही पति को दे दी थी और पति ने आरोपी को समझाया भी था. इसके बावजूद महिला अचानक गायब हो गई. पति ने तब ही अंदेशा जताया था कि गणेश साहा ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनकी पत्नी का अपहरण किया है और उसकी जान व इज्जत दोनों खतरे में हैं. इधर फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. आगे थाना प्रभारी ने बताया कि अब इस मामले की जांच तेज कर दी है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments