साहिबगंज: जिले के साहिबगंज रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पश्चिम बंगाल के समीउल आलम नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी पिस्टल और चार खाली मैगजीन भी बरामद किया है. वहीं मामले को लेकर जिले के आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिटोफर किस्कू ने बताया कि गिरफ्त में आये युवक फरक्का से बरियापुर अवैध हथियार की डिलीवरी देने जा रहा था, जिसे एस्कॉर्ट पार्टी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और साहिबगंज के आरपीरफ पोस्ट के हवाले कर दिया.
अवैध हथियार की डिलीवरी कर रहा था युवक
आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार की डिलीवरी देने के लिए मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा है. इसके बाद ट्रेन के स्कॉट पार्टी के एएसआई मोहम्मद इंतखाबुल आलम, सीआईबी मालदा के एसआई मुन्ना पर्वत, एस आई पार्थों मिश्रा व सबल किशोर एवं अन्य जवानी ने युवक को पकड़ लिया. जिसे विधिवत जीआरपी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर
Recent Comments