साहिबगंज: जिले के पुलिस कप्तान अमित सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मानव तस्करी गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला और पुरुष को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी साझा करते हुए मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा ने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के सकरुगढ़ में भाड़े के मकान में रहने वाले कुछ संदिग्ध लोग साहिबगंज के नाबालिग लड़के एवं लड़कियों को मजदूरी के लिए बाहर भेज रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एक छापामारी दल का गठन किया. इसके बाद टीम ने सकरुगढ़ के रामकिशुन पासवान के मकान में छापामारी कर बोरियो थाना क्षेत्र के धनेला निवासी मेरी सोरेन को दबोच लिया.साथ ही उसके पास से एक नाबालिग व दो बालिक बच्चियों को सकुशल बरामद भी किया गया है.
इसके आलावे महिला के पास से पुलिस टीम ने 41070 रुपये नगद,04 फर्जी आधार कार्ड,एवं अनेकों बैंकों का 04 पासबुक और लोगों को बाहर भेजने की विवरणी वाला दो नोट बुक सहित तीन एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद किया है. इतना ही नहीं बल्कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनके सहयोगी संजय सोरेन को भी गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments