सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला-खरसावां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहा पुलिस ने जिले में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने चोरी की 17 मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया है. 

 10 गिरफ्तार, 4 निरुद्ध

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और दर्ज मामलों के उद्भेदन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था.इसी कड़ी में पुलिस ने आदित्यपुर और कुचाई थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो गिरोहों का पर्दाफाश किया.पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है.यहां छापामारी के दौरान दो युवकों को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात कबूल की और गिरोह के बाकी सदस्यों का भी नाम बताया. पुलिस ने इनके निशानदेही पर कुल 8 बाइक और एक पिकअप वाहन बरामद किया और गिरोह के 6 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया.

17 बाइक के साथ 1 पिकअप जब्त

दूसरी कार्रवाई कुचाई थाना क्षेत्र में हुई. यहां गुप्त सूचना पर गोपीडीह चौक के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ 6 लोगों को पकड़ा.पूछताछ में इन सभी ने 7 और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने 2 को गिरफ्तार और 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया. टोकलो थाना क्षेत्र से कुल 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

48 घंटे के अंदर दो बड़े वाहन चोर गिरोह मामले का ख़ुलासा 

इस तरह सरायकेला-खरसावां पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर दो बड़े वाहन चोर गिरोह का सफाया कर दिया है.बरामद बाइक और पिकअप की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी रोक लगने की उम्मीद है.

रिपोर्ट-वीरेन्द्र मंडल