दुमका (DUMKA) : इंसान लाख प्रयास कर ले लेकिन हकीकत यही है कि प्रकृति के आगे उसकी नहीं चलती. बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया, भक्तों को प्रशासनिक व्यवस्था का लाभ भी मिल रहा है लेकिन रविवार शाम से रुक रुक कर हो रही वर्षा ने जिला प्रशासन के अरमानों पर पानी फेर दिया. दरशनीया टीकर के पास रूट लाइन में बनाया गया शेड का एक हिस्सा गिर गया. इस घटना में 4 श्रद्धालु आंशिक रूप से घायल हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में चारों श्रद्धालु का इलाज किया गया. इलाज के बाद चारों श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा सुगम जलार्पण के लिए मंदिर पहुंचाने की तैयारी चल रही है.

धूप और वर्षा से श्रद्धालु को राहत दिलाने के लिए लगाया गया था शेड

प्रशासन का यह प्रयास था कि रूट लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को धूप और वर्षा से राहत मिल सके. इस वजह से रूट लाइन में शेड लगाया गया था. लेकिन मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु रूट लाइन में आगे बढ़ रहे थे तो धीरे धीरे शेड बैठने लगा. कतार में खड़े श्रद्धालु शेड से बाहर निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया. इसी क्रम में चार श्रद्धालु जख्मी हो गए. घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी जरूर मची, लेकिन जल्द ही हालत सामान्य हो गए.

टला बड़ा हादसा, गंभीरता से सोचना होगा प्रशासन को

आज भले ही एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है. सावन का महीना है तो वर्षा होगी ही और रुक रुक कर हो रही बर्षा में यह हाल है, अगर मूसलाधार वर्षा होती तो क्या हाल होता. वैसे भी बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहा है.