टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हुजूर, मेरा पति छठी बार शादी करने जा रहा है, उसको रोकिए. वह पांच बार पहले भी शादी कर चुका है. जब एक पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाना पहुंची तो वहां मौजूद सभी पुलिसवाले अवाक रह गए.  

आपको बता दें कि, यह पूरा मामला रामगढ़ जिले के गोला स्थित बरलंगा थाना क्षेत्र के रौरौ महुआटांड़ गांव का है.  यहां की एक विवाहिता ने थाना में आवेदन देकर पति पर छठी बार शादी करने का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि पति बनवारी महतो रांची में रहता है. लेकिन वह जब भी घर लौटता है तब हर बार शादी कर एक नई दुल्हन घर लेकर आ जाता है. कुछ दिन उसके साथ रहकर उसे भी छोड़ देता है. मेरा पति अब तक पांच शादी कर चुका है. छठी शादी करने की तैयारी कर रहा है. थाना पहुंची पीड़ित पत्नी ने थानेदार को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है.  

बताया जा रहा है कि उपरबरगा पंचायत के रौरौ महुआ टांड़ निवासी बिहारी महतो का करीब एक दशक पूर्व गांव की गंगा देवी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. इससे दो बच्चे हैं. बिहारी महतो की पत्नी गांव में रहती है जबकि वह रांची में काम करता है. वह हर वर्ष किसी न किसी युवती से विवाह रचा कर उसे घर ले आता है. इससे उसकी पत्नी तंग आ गई है. वर्तमान में वह छठी बार शादी करने जा रहा है. इसकी भनक लगते ही उसकी पत्नी ने थाने में आवेदन देकर इस शादी को रुकवाने की गुहार लगाई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिहारी मनचला किस्म का है. इसको लेकर आए दिन पति-पत्नी में विवाद होते रहता है.