रांची(RANCHI): शादी की तमाम तैयारियां बैंड बाजा बारात हर कुछ तैयार था लड़की के घर वाले दरवाजे पर बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन मुहूर्त से ठीक पहले ही दूल्हा फरार हो गया. मामले में लड़की पक्ष वालों ने रांची के सुखदेव नगर थाने में केस दर्ज कराया है. और इंसाफ की गुहार लगाई है.
दरअसल रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चुना भट्टा में रहनेवाले सुनील प्रजापति की शादी चतरा की रहनेवाली युवती से तय हुई थी. सुनील की शादी 20 अप्रैल को होनी थी लेकिन बारात निकलने से ठीक पहले ही सुनील फरार हो गया. मामले में सुनील के पिता ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार सुनील की बहन को दुल्हन पसंद नहीं आई. जिस कारण ही सुनील की बहन शादी रोकने को लेकर सुनील को लेकर फरार हो गई.
वहीं शादी टूटने से लड़की पक्ष वाले काफी निराश है और मामले को लेकर सुखदेव नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. युवती के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे है. उनका कहना है कि शादी की तैयारी में करीब 10 लाख रुपए खर्च हो गए और इसके साथ ही शादी से ठीक पहले दुल्हा के भागने से उनकी बेटी से अब कौन शादी करेगा ये चिंता उन्हें सता रही है.
लड़का पक्ष के मुताबिक लड़की के शरीर पर कुछ दाग है. जिस वजह से लड़की की बहन ने शादी तोड़वाया है.ऐसे में लड़की पक्ष का कहना है कि हाथ में एक दो जगह लहसन का दाग है जो पूर्व में लड़का पक्ष को दिखाया गया था. सभी बात सबके सामने थी. इस तरह से मुहूर्त से पहले शादी तोड़ देना सही नहीं है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आगे कोई किसी के बेटी एक साथ खिलवाड़ ना करे.
Recent Comments