टीएनपी डेस्क: कोई मेरी बीबी को बुला दो..... मैं उसके बिना नहीं रह सकता. अगर वह नहीं आयी तो मैं जान दे दूंगा. इतना बोल ही रहा था कि अचानक नाव पलट गई और युवक गहरे पानी में समा गया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है, मगर करीब पांच से छह घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. 

आपको बताते चलें कि घटना सोमवार की सुबह हज़ारीबाग झील में हुई. यहां बिना कोई सुरक्षा और किसी को सूचना के एक युवक बोट लेकर झील के बीच में चला गया और चिल्लाने लगा. चाकू लहराते हुए कहने लगा कि अगर उसकी पत्नी को नहीं बुलाया गया तो वह जान दे देगा. जब तक लोग कुछ समझ पाते वह बोट के एक कोने में बैठकर बोट को हाथ से चलाने लगा. इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई. फिर देखते ही देखते वह पानी में समा गया सूचना के बाद झील के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई. वह बाबूगांव का रहनेवाला बताया जाता है और उसका नाम मुन्ना है.  प्रशासन की पहल पर स्थानीय तैराक को बुलाया गया लेकिन अब तक शव बरामद नहीं किया गया है. बाद में एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है.