जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार की सुबह चार नकाबपोश अपराधियों ने डाका डाला. लूटपाट के बाद सभी अपराधी बैंक को बाहर से बंद कर फरार हो गए. हालांकि बैंक से कितने पैसों लूट हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला के एसएससी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और आधिकारियों से पूछताछ की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक से कितने की लूट हुई है, इसकी साफ जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि उन्होंने कहा कि 30 से 35 लाख रुपये की बात सामने आ रही है. एसएसपी ने कहा कि नकाबपोश अपराधियों के पास पिस्तौल भी था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. जैसे ही कुछ पता चलता है, जानकारी दी जायेगी.
ये भी देखें:
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री की चुप्पी हैरान करने वाली: कांग्रेस
बैंक अधिकारी और ग्राहक ने क्या कहा
लूट के संबंध में बैंक कर्मचारी ने बताया कि अभी हम कुछ बताने के लिए नहीं हैं. पैसों की गिनती की जा रही है, जैसे ही सबकुछ साफ हो जाएगा आपको जानकारी दी जाएगी. वहीं, बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार चार की संख्या में आए नकाबपोश लोगों ने खुद को सीबीआई अफसर बता कर उनसे उनका मोबाइल जमा करवा लिया. सभी के हाथों में हथियार थे. जिसके बाद उन्होंने हथियार निकाला और पैसे लेकर फरार हो गए. इसके बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस अभी बैंक में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है.
Recent Comments