रांची (RANCHI): झारखंड कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए. कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री की चुप्पी हैरान करने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2013-14 का वो दौर याद कीजिए. नरेंद्र मोदी देश के युवाओं और आम लोगों को कैसे कैसे सपने दिखा रहे थे. अपने लगभग हर भाषण में वादा करते थे कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महंगाई को खत्म कर देंगे. ‘बहुत हुई महंगाई की मार ...!’ जैसे नारों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही थी. आज उन्हें सत्ता में आए 8 साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कम होने की बजाए आसमान छू रही है. वो आज कांग्रेस मुख्यलय में प्रेस से रूबरू थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है. बीते 14 महीनों से महंगाई दर दोहरे अंकों में है. पेट्रोल , डीजल , सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और बढ़ी है. बच्चों के लिए पेंसिल और शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं शमशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी गई है.
मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, रविन्द्र सिंह, शमशेर आलम, अमूल्य नीरज खलखो मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कांग्रेस ने जारी की ये तुलनात्मक सूची
वर्ष 2014 वर्ष 2022 कीमत में वृद्धि
एलपीजी सिलेंडर 410 रु. प्रति सिलेंडर 1053 प्रति सिलेंडर 156 प्रतिशत
पेट्रोल 71 रु. प्रति लीटर 100 प्रति लीटर 40 प्रतिशत
डीजल 57 प्रति लीटर 95 प्रति लीटर 75 प्रतिशत
सरसों तेल 90 रु. प्रति किलो 200 प्रति किलो 122 प्रतिशत
आटा 22 रु. प्रति किलो 35-40 प्रति किलो 81 प्रतिशत
दूध 35 रु. प्रति लीटर 60 प्रति लीटर 71 प्रतिशत
कांग्रेस नेता बोले कि इसी तरह सब्जियों की कीमतों में 35: तक वृद्धि हुई है. नमक 41: महंगा हुआ है. दालें 60-65: तक महंगी हो गई हैं. कोई भी ऐसी चीज नहीं है] जिसकी कीमत इस सरकार में न बढ़ी हो. मोदी सरकार महंगाई को तो नियंत्रित कर नहीं पा रही है, उल्टा पहले से ही परेशान जनता पर टैक्स का बोझ डाल कर अपना खजाना भरने में लगी है.
Recent Comments