दुमका (DUMKA): दुमका के श्रीरामपाड़ा स्थित के बी वाटिका में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीधर दास की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. कार्यक्रम में झारखंड भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा एवं दुमका जिलाध्यक्ष गौरव कांत मौजूद रहे. मंच संचालन अमन राज ने किया.
बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा लोकसभा चुनाव के वक्त इंडी गठबंधन के नेता दुष्प्रचार कर रहे थे कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो संविधान समाप्त कर देगा, आरक्षण समाप्त हो जाएगा. लेकिन दूर दूर तक वास्तविकता से इसका कोई नाता नहीं था. इसलिए पार्टी ने तय किया कि जनता को वास्तविकता बतानी चाहिए कि किस प्रकार जिन्होंने कई दशकों तक इस देश पर राज किया उन लोगों ने बाबा साहब के साथ कितना दुर्व्यवहार किया, किस प्रकार उन्हें अपमानित किया. कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू को अंबेडकर पसंद नहीं थे, कांग्रेस ने उनके साथ लगातार अन्याय किया. उन्हें चुनाव में हराने से लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर न लगाने तक कांग्रेस की सोच में उनके लिए कोई सम्मान नहीं था. यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने उन्हें सच्चे अर्थों में उन्हें भारत रत्न सम्मान दिया और संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगवाकर उन्हें यथोचित सम्मान प्रदान किया.
संविधान की शपथ लेकर शरीयत को सर्वोपरि बताना है संविधान का अपमान
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंत्री हफीजुल हसन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि संताल परगना से आने वाला एक मंत्री संविधान की शपथ लेकर शरीयत को सर्वोपरि बताता है. जब एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कहता है कि मुसलमान कब्र में नहीं है, सड़क पर आएगा तो मार-काट होगी, यह तो बाबा साहब के संविधान का खुला अपमान है. मुर्शिदाबाद जैसे हालात पैदा करने का षड्यंत्र झामुमो और उसके नेता कर रहे हैं, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
भाजपा ने बाबा साहब के विचारों को नीति और नीयत दोनों में आत्मसात किया: अभयकांत प्रसाद
भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि डॉ अंबेडकर का जीवन देश के लिए समर्पित था. कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियों ने उन्हें केवल भाषणों में याद किया, जबकि भाजपा ने उनके विचारों को नीति और नीयत दोनों में आत्मसात किया है. सामाजिक न्याय और समावेशी विकास ही भाजपा का पथ है.
बाबा साहब का अपमान करने वाले मंत्रियों को संरक्षण देकर झामुमो ने अपना असली चरित्र किया उजागर: सुनील सोरेन
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि अंबेडकर चाहते थे कि हर बच्चा चाहे वो किसी भी जाति, वर्ग या समुदाय से हो समान अवसर पाए, समान शिक्षा पाए. भाजपा की नीतियाँ इसी सोच पर आधारित हैं. वहीं कांग्रेस- झामुमो जैसी पार्टियाँ बाबा साहब के नाम का उपयोग तो करती हैं, लेकिन उनके विचारों को जमीन पर लागू करने में पूरी तरह विफल रही हैं. बाबा साहब का अपमान करने वाले मंत्रियों को संरक्षण देकर झामुमो ने अपना असली चरित्र को उजागर कर दिया है.
कार्यक्रम में जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, अनुज आर्या, अमिता रक्षित, गौरीशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह बिट्टू,मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, विवेकानंद राय, जिला मंत्री सोनी हेंब्रम, कालेश्वर लायक, मृणाल मिश्रा, नीतू झा, ओम केसरी, जीतलाल राय, दिनेश सिंह, रूपेश मंडल, ममता साह, रघुनाथ रजक, दीपक बाउरी, पूनम देवी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments