टीएनपी डेस्क: झारखंड के कुछ जिलों में आंधी-पानी तो कुछ जिलों में तेज धूप और लू के कारण परेशानी बढ़ रही है. आपको बता दें कि सोमवार को दिन के करीब 11 बजे गढ़वा जिले का पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. आलम यह है कि सुबह नौ बजे के बाद धूप तीखी होने लगी है. सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम हो गई है. दोपहर में सड़कों पर कमोबेश सन्नाटा पसरने लगता है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.
तेज धूप और गर्मी के कारण स्कूली बच्चे हो रहे बीमार
वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से दिन का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं रात का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इधर, गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. तेज धूप और गर्मी के कारण बच्चे बीमार होने लगे हैं. उनकी आंखें लाल हो रही हैं. नाक से खून आने की समस्या बढ़ गयी है. बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में इस मौसम में बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है.
Recent Comments