टीएनपी डेस्क: घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. दुल्हन लाल जोड़ा पहनकर सज धज कर तैयार थी. घर वाले बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी के होश उड़ गए.
जानिए पूरा मामला
बताया का रहा कि शादी में दरवाजा लगने से पहले ही कुछ लोगों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया. इसके बाद पूरे गांव में खलबली मच गई. हर कोई दूल्हे की तलाश में गांव और आसपास के इलाकों में रातभर छान मारता रहा, मगर पूरी रात किसी को कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
इधर, दूल्हे की गायब होने की सूचना पर लड़की पक्ष के लोग परेशान रहे. दुल्हन भी सजकर जयमाला के लिए रातभर बैठी रह गई. यहां तक की बारात आए लोग भी किसी अनहोनी की घटना से सहमे रहे.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव की है. यहां रविवार की रात बारात आयी थी. करीब नौ बजे बारात को नाश्ता पानी कराया गया. दरवाजा लगने और जयमाला की तैयारी हो रही थी. इसी बीच दूल्हे का किसी ने अपहरण कर लिया. हल्ला- हंगामा मचने के बाद लड़के और लड़की पक्ष के लोगों ने रात में ही इसकी सूचना प्रतापपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम रात में ही गांव पहुंची और दूल्हे की तलाश में जुट गई. मगर सारी रात पुलिस को भी कोई सफलता नहीं मिली. लगातार अभियान चलाने के बाद सूचना मिली कि दूल्हे को कुछ लोग पास के गांव में बांधकर रखे हुए हैं. इसके बाद पुलिस सोमवार की भोर में करीब चार बजे गांव पहुंची और दूल्हे को बदमाशों की चंगुल से रिहा कराया और फिर पुलिस ने अपनी ही देखरेख में शादी कराई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अपहरण के पीछे की वजह पैसे का लेनदेन है. जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments