रांची (RANCHI): आज सावन का पहला सोमवार है और आज राजधानी रांची समेत पूरा देश भ हो चुका है. ऐसे में रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ के भक्त और श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ देखने को मिली है. मुख्य मंदिर में जल अर्पण, पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर संयमित रूप से मन में इच्छित मनोकामना लिए हुए बाबा के दरबार में हाजरी लगाते दिखे. साथ ही मंदिर परिसर क्षेत्र मे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं, वहीं धार्मिक और सामाजिक संस्था स्वयंसेवक संघ के द्वारा विभिन्न शिविर लगाए गए हैं. इन शिविर के माध्यम से भक्तों के बीच पूजन सामग्री का भी निशुल्क वितरण किया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र की निगरानी की गई है.

इसके अलावा आयुष श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए स्वयंसेवक भी तैनात किये गए थे. वहीं अरघा सिस्टम के माध्यम से मंदिर में जलार्पण किया गया है. मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली है.

साथ ही राजधानी रांची के अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही भीड़ देखने को मिली है, जिसमें सुरेश्वर महादेव मंदिर, इक्कीसो महादेव मंदिर, और मर्सिल्ली पहाड़ स्थित मंदिर शामिल है.