टीएनपी डेस्क: दो दिन से रजरप्पा में धधक रही आग का दायरा बुधवार की सुबह एक बार फिर बढ़ गया. वैसे, दो दिन से उठ रहीं लपटें बुधवार को पहले की अपेक्षा कुछ घटी है.आपको बता दें कि सीसीएल रजरप्पा के विस्थापित गांव भूचुंगडीह के समीप सोमवार को अचानक धधकी जमीन की आग बुधवार को कुछ शांत दिख रही है. मगर चिंता की बात यह है कि जमीन के अंदर धीरे-धीरे आग का दायरा बढ़ रहा है. बुधवार की सुबह से कई जगहों पर भू धंसान हुआ और आग ने अपना दायरा बढ़ा लिया.
इधर मंगलवार से लेकर बुधवार की सुबह तक जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन की कोई विशेष हलचल नहीं दिखी. नदी के किनारे एक मशीन लगाकर पाइपलाइन से आग लगने वाली जगह में पानी पहुंचाकर उसे बुझाने का प्रयास किया जाता रहा. जबकि बुधवार की सुबह से रुक रुककर कई जगहों पर लपटें उठ रही हैँ.
इधर प्रभावित गांव भूचुंगडीह के लोगों में अब भी डर कायम है.ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार आग बुझाने का काम किया जा रहा है यह आग उनके गांव तक निश्चित पहुंच जाएगी और उनका गांव जमींदोज हो जाएगा.
Recent Comments