रांची (RANCHI): राजधानी रांची में जिस्म फरोसी का धंधा फल-फूल रहा है. बड़ा रैकेट इस पूरे धंधे में काम करता है. अब लालपुर में रेड के बाद पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है.जिसके बाद रांची पुलिस रांची से कोलकाता तक तहकीकात करने में लगी है.साथ ही इस पुरे खेल में शामिल 13 लोगों को जेल भेजा गया है. साथ ही सभी से गहन पूछताछ की गई है. जिसमें इस कोलकाता से लेकर रांची के कई लोगों के नाम सामने आये है. कैसे कोलकाता से लड़कियों को रांची लाया जाता है और फिर कैसे धंधे में उतारा जाता है. इसमें अलग-अलग जिम्मेवारी बांटी गई है.
अब यह सब खुलासा रांची के लालपुर स्तिथ ओम गर्ल हॉस्टल में रेड के बाद सामने आई है. पुलिस के मुताबिक रांची के हॉस्टल में लड़कियों को रखा जाता था. इसके बदले हॉस्टल संचालक को 400 रूपये दिए जाते है. साथ ही उसे पूरी जानकारी थी की हॉस्टल में लड़कियों को रख कर जिस्म फरोसी का काम कराया जा रहा है. हॉस्टल संचालक रवि कुमार सिंह के मुताबिक लड़कियों को हॉस्टल में मोजिबुल नाम के व्यक्ति ने रखवाया है.
इसके बाद मो मोजिबुल ने पुलिस को बताया है कि लड़कियों को भेजने पर उसे कमीशन दिया जाता था.लड़की को भेजने के बाद उससे प्राप्त पैसे 50 प्रतिशत रखने के बाद बाकी वह कोलकाता के सुमोन दा को भेजता था.अब कोलकाता के व्यक्ति का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसपर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.साथ ही इससे जुड़े कई होटल मैनेजर और मालिक का भी नाम सामने आया है.जिसके बाद अब उनकी भी गिरफ़्तारी की तैयारी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक इस सिंडिकेट में एक महिला भी शामिल है.जो मोजिबुल के साथ मिल कर काम करती थी.मोजिबुल और वीणा ही सभी जगह पर लड़कियों की सलाई करने का जिम्मा रखा था.इसके साथ ही दोनों ने कई एजेंट बना रखे थे जिससे उन्हें कस्टमर मिलते और फिर उन्हें कमीशन में पैसे दिए जाते थे.इस खेल में कई लोगों भी भूमिका है.साथ ही रांची के हर जगह 15 मिनट में लड़की पहुँचाने का दावा किया जाता था.
अब सवाल है कि ये लोग लड़कियों को कैसे भेजते थे और कस्टमर कहाँ से मिलते है.इसमें सभी व्हाट्सअप के जरिए कनेक्ट होते है.पहले मोबाइल पर आपको तस्वीर भेजी जाती है.जिसमें रेट भी जिक्र किया गया है.इसके साथ ही जब आप बुक कर लेते है.उसके बाद आपको पेमेंट का स्क्रीन शॉट भेजना होगा।फिर एजेंट आपके पते पर लड़की को पहुंचा देता है.आपके बताये हुए पते पर लड़की को भेजा जाता था.यह सर्विस 24 घंटे दी जाती थी.पुलिस जाँच में पता चला है कि सभी लड़कियां बंगाल की है और बंगाल से ही रांची लाकर पैसे के लालच में धंधा कराया जाता है.
Recent Comments