रांची(RANCHI): झारखंड में सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करना बैन है. इसके लिए जुर्माना लग सकता है.लेकिन चाईबासा से एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है. जिसमें एक बाबू सरकारी दफ्तर के अंदर ही सब के सामने धुआ निकाल रहे है. एक हाथ में कलम लेकर फाइल पर साइन कर रहे है तो दूसरे हाथ में सिगरेट का लेकर धुए का छल्ला बना रहे है. वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें लोग सवाल पूछ रहे थे. लेकिन अब वीडियो सीएम हेमंत तक पहुँच गया. और मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दे दिया है.           

 

दरअसल दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि टेबल है और उसपर ढेर सारे दस्तावेज साथ में एक सरकारी बाबू बैठे है. बड़ी ही मेहनत से काम कर रहे है. सभी फाइल को देख कर उसका निबटारा कर रहे है. इसके साथ ही दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़े हुए है. बड़े मुसकुराते हुए धुए का छल्ला उड़ा रहे है. बताया जा रहा है कि यह सरकारी बाबू चाइबासा के जगन्नाथपुर के अंचल का है.  

इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल साइट एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर कार्रवाई की मांग की. जिसपर मुख्यमंत्री ने डीसी पश्चिमी सिंहभूम के डीसी को जांच का आदेश दिया है.साथ ही वीडियो सही पाए जाने पर कार्रवाई की बात लिखी है.