पाकुड़ ( PAKUR): पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित रानीपुर चेक पोस्ट पर इन दिनों खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गिट्टी लदे हाइवा बिना वैध चालान के आवाजाही कर रहे हैं. वहीं, जिन वाहनों के पास चालान है, उनमें भी भारी अनियमितता सामने आई है.
चालान अधिक दूरी का कटवाकर एक ही चालान पर तीन-तीन टिप लगाई जा रही है, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह स्थिति कोई एक दिन की नहीं, बल्कि रोज़ाना देखी जा रही है. चेक पोस्ट पर प्रभावी निगरानी और सख्त कार्रवाई के अभाव में अवैध खनन और परिवहन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
क्या स्थानीय चेक पोस्ट कर्मी की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है? क्या सरकार को होने वाले नुकसान की भरपाई संभव है?
रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल | पाकुड़
Recent Comments