दुमका(DUMKA): दुमका में एक स्थल है जिसे मिनी गोवा का नाम दिया गया है. शहर से सटे बाबूपुर के पास मयूराक्षी नदी के तट की प्राकृतिक खूबसूरती बरबस लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती है. नदी में एक चेकडैम बनाया गया है, जहां से गिरती पानी की कलकल धारा मनमोहक है. इस स्थल तक आने के लिए सड़क नहीं है इसके बाबजूद काफी संख्या में युवा वर्ग यहां मौज मस्ती करने आते है.
स्थल जितनी खूबसूरत, इतिहास उतनी भयावह
मिनी गोवा के नाम से मशहूर यह स्थल जितनी खूबसूरत है कहीं उससे ज्यादा डरावनी यहां का इतिहास है. यहां की कलकल बहती धारा में नहाने उतरे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है जिसमें अधिकांश टीनएजर्स है. कुछ वर्ष पूर्व 6 स्कूली छात्र यहां डूबे थे, 5 शव बरामद हुआ लेकिन एक का पता आज भी नहीं चल पाया. 15 दिन पूर्व भी कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई.
बोर्ड लगाकर पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्य का किया अंत
लगातार हो रहे हादसे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा यहां एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि नदी में स्नान करने न जाएं क्योंकि यहां अब तक कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. बोर्ड लगाकर पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्य का अंत कर लिया लेकिन एक ही जगह पर बार बार हो रहे हादसों के कारण को ढूंढने का प्रयास नहीं किया गया. नतीजा आज भी युवा पीढ़ी बेरोकटोक नदी में उतर कर स्नान कर रहे है.
The News Post की अपील, ऐसे जगह पर जाने से करें परहेज
The News Post की अपील है कि ऐसे जानलेवा स्थल पर जाने से परहेज करें, क्योंकि आपकी जान अमूल्य है. घूमने के लिए दुमका में कई प्राकृतिक स्थल है. जहां भी जाएं सावधानी जरूर बरतें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपको काल के गाल में पहुंचा सकता है.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments