बेगूसराय( BEGUSARAI) : बेगूसराय से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को आपत्तिजनक हालत में गांव वालों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने डाटा ऑपरेटर की पहले जमकर धुनाई कर दी. फिर उसे पंचायत के हवाले कर दिया गया. पंचायत ने फैसला सुनाया गया कि डाटा ऑपरेटर को पांच बच्चों की मां के साथ शादी करना होगा और गांव छोड़कर जाना को आदेश दे दिया. यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से ग्रामीणों के द्वारा दोनों को जबरन शादी कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव की है. जहां पंचायत के इस फैसला के बाद दोनों को से शादी कर दी.
डाटा ऑपरेटर भी एक बच्चे का बाप
डाटा ऑपरेटर एक बच्चे का बाप है. पंचायत के आदेश के बाद साहेबपुर कमाल में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास ने 5 बच्चों की मां के मांग में समाज के सामने सिंदूर भरा और महिला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. महिला ने बताया कि पिछले सालभर से डाटा ऑपरेटर विकास के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह पांच बच्चों की मां है. अब वह अपने बच्चों के साथ नए पति के साथ रहना पसंद करेगी. जबकि डाटा ऑपरेटर का कहना है कि वह भी एक बच्चे का पिता है. वह नई पत्नी के साथ रहना चाहता है. गांव वालों ने उनकी जबरन शादी कराई है. बता दें कि आपत्तिजनक हालत में डाटा ऑपरेटर और महिला के मिलने की खबर मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ गांव में जमा हो गई. फिर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमी युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सुजा गांव पहुंची और आरोपित को अपने साथ ले गई . हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Recent Comments