धनबाद(DHANBAD): धनबाद बीसीसीएल क्षेत्र श्रमिक क्वाटरो,ग्रामीण क्षेत्र में प्रबंधन लगातार बिजली कटौती कर रहा. वासुदेवपुर, लोयाबाद में महीनों से तेतुलमारी क्षेत्र में सप्ताह भर से बिजली नहीं है.
दुर्गापूजा त्यौहार लोग अंधरे में मनाए. इसे लेकर ग्रामीणों में बीसीसीएल के रवैये से काफी गुस्सा है. बीते दिन तेतुलमारी के लोगो ने बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय 5 में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था. वही वासुदेवपुर कोलयरी में तीन पहने हंगामा लोगो ने किया था. बिजली सुचारू देने का आश्वासन के बाद वापस लौट गए थे. लेकिन तीन दिन बाद बिजली महज तीन घण्टे देने पर फिर एक बार लोगो का गुस्सा फूट पड़ा.
बिजली की समस्या को लेकर वासुदेवपुर, लोयाबाद, एकड़ा गांव के ग्रामीण बासुदेवपुर कोलियरी पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन फिर से किये. यही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल सर्वेयर लक्ष्मण यादव द्वारा महिलाओं का वीडियो बनाने पर आपत्ति जताते हुए हाथापाई, चप्पल से पिटाई कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन सिर्फ आश्वासन दे रहा है लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि कॉलोनियों में पहले की तरह बिजली सप्लाई दी जाएगी. लेकिन मुश्किल से तीन घंटे बिजली देने के बाद फिर से काट दी गई. जब ग्रामीणों ने कारण पूछा तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि एकड़ा के लोगों को बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी. इस बात से आक्रोशित ग्रामीण बासुदेवपुर कोलियरी माइंस पहुंचे और हंगामा करने लगे.
स्थिति बिगड़ती देख केन्दुआडीह पुलिस और CISF की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. घंटों चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों के भीतर समस्या का हर हाल में समाधान कर दिया जाएगा और बिजली आपूर्ति को नियमित कर कॉलोनियों में भी पहले की तरह बिजली बहाल किया जाएगा.
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि बीसीसीएल बिजली जानबूझकर नही दे रही है.दुर्गापूजा अंधेरे में बिताए.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
वही केंदुआडीह थाना प्रभारी ने कहा बिजली की समस्या को लेकर लोगो ने हंगामा किया. बीसीसीएल अधिकारी के आश्वासन के बाद हंगामा शान्त हो गया है.
रिपोर्ट:नीरज कुमार

Recent Comments