साहिबगंज: व्यवसायी हत्याकांड के विरोध में आज साहिबगंज शहर को बंद रखा गया है. दर असल नगर थाना क्षेत्र साहिबगंज के चैती दुर्गा के समीप एनएच-80 पर स्थित जीएस इलेक्ट्रॉ निक के मलिक संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू को बीते रविवार की देर शाम तकरीबन 8 बजे दो अज्ञात गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसका  विरोध करते हुए साहिबगंज बाजार को बंद रख ने का ऐलान किया गया था. इसके आलोक में साहिबगंज के व्यावसायिक संघ के बैनर तले व्यवसाईयों साहिबगंज के विभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों बंद रखा और व्यवसाईयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस  प्रशासन से मांग की.कहा कि बिगड़ी हुई सुरक्षा को और अधिक दुरुस्त करते हुए  शहर के व्यवसाईयों को सुरक्षा प्रदान की जाए,ताकि वे भय मुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय कर सके. बड़े व्यवसाईयों को आर्म्स का लाइसेंस निर्गत करने की मांग भी की गई. शहर में टाइगर मोबाइल के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई.

अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की

व्यवसाईयों ने बताया कि उपायुक्त व एसपी से मिलकर अपनी मांग रखने की बातें कही है. वहीं घटना को लेकर राजमहल विधान सभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा और बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा कि पूरे राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का असर इस तरह की अपराधी साहिबगंज में सिर चढ़कर आपराधिक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे है, हेमंत है तो हिम्मत है वाली कहावत इन दिनों झारखंड में अपराधियों पर लागू हो रही है.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर