पाकुड़(PAKUR): हिरणपुर के युवा समाजसेवी चंदन प्रसाद भगत को नेशनल इंटिग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा आयोजित यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम निफा की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर 21 से 24 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम और करनाल में भव्य रूप से आयोजित होगा. देशभर से 30,000 समाजसेवियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा, जिसमें चंदन भगत का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. पूरे देश के 780 जिलों से चयनित समाजसेवियों में वे शामिल हैं यह हिरणपुर और पाकुड़ के लिए गर्व की बात है!
चंदन भगत ने कहा, यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरे हिरणपुर के युवाओं का है. हम सब मिलकर समाज सेवा के माध्यम से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे. इस कार्यक्रम में मॉरीशस के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्री, देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल होकर युवाओं को प्रोत्साहित करेंगी. राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाजसेवियों को ₹50,000 नगद, राज्य स्तर पर ₹10,000, मोमेंटो, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन का एक्सीलेंट सर्टिफिकेट और यंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया जाएगा.
चंदन भगत ने कोरोना काल में भूखे लोगों को भोजन, ब्लड व्यवस्था, ठंड में कपड़े वितरण, त्योहारों में जरूरतमंदों को कपड़े व मिठाई बाँटने जैसे अनेक सामाजिक कार्यों से युवाओं को प्रेरित किया है. उनके नेतृत्व में कई युवाओं ने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस समारोह में निफा की विभिन्न राज्य शाखाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएँगी, जिससे समाज सेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता का संदेश फैलाया जाएगा.
हिरणपुर आज गर्व से कह सकता है हमारे बीच का युवा अब राष्ट्रीय मंच पर चमक रहा है!
रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल, पाकुड़
Recent Comments