धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराकुल्ही में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. खूब लाठी -डंडा चले. दोनों ओर से तलवार से हमला करने का आरोप है. इस मारपीट में एक पक्ष से तीन, वही दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हैं.घायलों में पुरुषों के अलावे महिलाएं भी हैं. घायलों का इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है.घायलों में एक वृद्ध की स्थिति गंभीर बनी हुईं हैं.पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं.आपस में गाली-गलौज मारपीट की वजह बताई जा रही हैं.आक्रोश में लोगों ने एक दुसरे पर तलवारबाजी और अन्य धारदार हथियार से हमला किया. एक पक्ष से राहुल देव गोस्वामी ने बताया कि उनके घर के पास कुछ लोग शराब पीकर नशे में गाली -गलौज कर रहे थे.
गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट की गई. तलवार और अन्य धारदार हथियार से हमला किया गया. वहीं दूसरे पक्ष से संतोष गोस्वामी का कहना हैं कि गाली- गलौज का विरोध करने पर उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई. इधर कतरास थाना के एएसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि पतरा कुल्ही में दोनों पक्ष में मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब वहां पहुंची, तो दोनों पक्ष में खूनी झड़प हो रही थी.पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया और जख़्मी हालत में दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया .दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments