BOKARO : झारखंड के बोकारो में बैठकर यह युवक पाकिस्तान को थैंक यू कह रहा था. अब उसकी यह करतूत उसी पर भारी पड़ गई है. फिलहाल वह बोकारो की बालीडीह पुलिस के कब्जे में है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस सक्रिय हो गई थी. एसपी ने तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. उसके बाद बोकारो की बालीडीह पुलिस सक्रिय हो गई. वह बोकारो के मिल्लतनगर का रहने वाला है और उसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक बताया गया है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश गम और गुस्से में था, वही बोकारो का यह युवक पाकिस्तान को थैंक यू कह रहा था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. देखते- देखते ही यह पोस्ट वायरल हो गया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग होने लगी. रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने भी बोकारो के एसपी से इसकी शिकायत की.
इसके पहले से बोकारो पुलिस सक्रिय थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए बालीडीह पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. बोकारो पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते और समझते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहे है. फिलहाल पुलिस गहनता से जांच में लगी हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments