धनबाद(DHANBAD): कतरास के एक सोना दुकान में अजीब चोरी हुई थी. यह दुकान कतरास थाने से थोड़ी दूर पर ही है. इसलिए खुलासे को पुलिस पर बड़ा दबाव था. लेकिन जब खुलासा हुआ तो सभी दांतों तले उंगली दबा लिए. दरअसल, दुकान के सभी ताले बंद थे, फिर भी 15 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी हो गई थी. संदेह किया जा रहा था कि कोई तालों की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर घटना को अंजाम दिया होगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. चोरों ने दुकान के पास के एक नाले को चोरी करने का हथियार बनाया. आप सोच सकते हैं कि नाले से कैसे चोरी हो सकती है. लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही था. पुलिस की अनुमति पर दुकान मालिक दिलीप कुमार बर्मन जब दुकान की साफ सफाई कर रहे थे. तो इसका खुलासा हुआ.
दुकान मालिक ने गद्दी हटाया तो हुआ खुलासा
दुकान मालिक जब अपनी गद्दी को साफ-सफाई के लिए खिसकाया तो उनके होश उड़ गए. गद्दी के ठीक नीचे नाले से सेंधमारी कर सुरंग बनाया गया था. इस सुरंग से चोर दुकान में प्रवेश हुए और माल समेटकर चलते बने. पुलिस भी इस मामले की जांच को लेकर सक्रिय थी. लेकिन कोई क्लू नहीं मिल रहा था. कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन वह भी कुछ राज नहीं खोल पा रहे थे. बोकारो से खोजी कुत्ते लाकर तीन घंटे तक छानबीन की गई. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सुराग तब मिला जब दुकान मालिक को एक सुरंग नजर आई. सुरंग की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की.चोरों के कुछ साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगने की बात कही जा रही है.
पुलिस भी मानती है कि नाले से बनाया गया है सुरंग
पुलिस सूत्र भी यही बताते हैं की दुकान के पीछे के पुराने नाले से होकर दुकान तक सुरंग बनाया गया है. इसी सुरंग चोर दुकान में प्रवेश किए, फिर जमीन की टाइल्स को हटाकर अंतर प्रवेश कर गए. और घटना को अंजाम दिया. धनबाद में तो इस तरह की यह पहली घटना है. इस घटना के बाद दुकानदारों में चिंता भी है और परेशानी भी. अब सवाल उठता है कि चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया. यह तो अब आगे पुलिस की जांच में ही साफ होगा. लेकिन इस घटना ने दुकानदारों के होश उड़ा दिए हैं.
बोकारो में बह सेंधमारी कर दुकान में हुई थी चोरी
अभी हाल ही के दिनों में बोकारो में भी सेंधमारी की एक घटना का खुलासा हुआ था. यहां भी सोने की दुकान से चोरी हुई थी. लेकिन यह सेंधमारी दुकान के परिवार के वालों ने ही की थी. ऑनलाइन गेम में नौ लाख हारने के बाद पैसे जुगाड़ करने की कोशिश में बोकारो की इस दुकान में चोरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और बगल में ही छुपा कर फल की दुकान में रखे गए गहनों को बरामद किया था. अब कतरास मामले में पुलिस को कब और कैसे सफलता मिलती है, या देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments