सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला खरसांवा जिला के आदित्यपुर-1 स्थित एम टाइप मैदान में श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सेवा संस्थान यानी मलखान सिंह द्वारा आयोजित होने वाले भव्य दुर्गा पूजा समारोह की तैयारी का श्रीगणेश हो गया है. मंगलवार को पूजा पंडाल निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ. यह पूजा पंडाल न सिर्फ क्षेत्र में खास पहचान रखता है, बल्कि लौहनगरी के प्रमुख आकर्षणों में भी शुमार होता है.

राजस्थान के महलों और ग्रामीण संस्कृति की झलक

इस वर्ष पूजा पंडाल का निर्माण राजस्थान के उदयपुर स्थित महलों और वहां के पारंपरिक ग्रामीण परिवेश की तर्ज पर किया जा रहा है. लगभग 70 फीट ऊंचे इस भव्य पंडाल की भव्यता दर्शकों को स्वतः आकर्षित करेगी. इस कलात्मक पंडाल का निर्माण मेचेदा, बंगाल के प्रसिद्ध पार्वती डेकोरेटर के अशोक कुमार डे के निर्देशन में हो रहा है, जिसमें 60 कुशल कारीगर कार्यरत हैं.

कोलकाता से आएगी विद्युत सज्जा और प्रतिमाएं

पूरे पंडाल की आकर्षक विद्युत सज्जा कोलकाता के बीजू दा की टीम द्वारा की जाएगी. वहीं मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी कोलकाता के मूर्तिकारों द्वारा तैयार की जा रही हैं, जो पूजा पंडाल को और भी भव्यता प्रदान करेंगी.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल