नावाडीह (NAWADIH) : लोगों के सुख-दुख में खड़े रहने वाले, मुखर भाषा शैली, बेबाक अंदाज और टाइगर का उप नाम लेकर चलने वाले डुमरी के विधायक जयराम महतो ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का नमूना पेश किया है. दरअसल डुमरी विधायक ने हाल ही में यह ऐलान किया है की वह अपने वेतन से 75% राशि वैसे छात्रों में वितरित करेंगे जिन्होंने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र की 10वीं और 12वीं के वैसे 10 टॉपर्स, जिन्होंने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में टॉप किया है उन्हें यह इनामी राशि दी जाएगी. बताते चले कि टाइगर जयराम महतो ने अपनी तीन महीने के वेतन का 75% देने का ऐलान किया है. यह कार्यक्रम आगामी 8 जुलाई को नावाडीह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. 

वहीं टॉपर्स में श्वेता जिन्हें 480 अंक मिले हैं, कुमकुम जिन्हें 478 अंक मिले हैं, सूरज जिन्हें 475 अंक मिले हैं, बलराम जिन्हें 472 अंक मिले हैं, खुशबू जिन्हें 470 अंक मिले हैं, लक्ष्मी जिन्हें 469 अंक मिले हैं, तेजस्वी जिन्हें 468 अंक मिले हैं, सृष्टि जिन्हें 468 अंक मिले हैं, बरखा जिन्हें 467 अंक मिले हैं, नीतू जिन्हें 467 अंक मिले हैं, उनका नाम शामिल है. डुमरी विधायक की इस पहल को लेकर एक बार फिर जयराम महतो चर्चा में आ चुके हैं.