दुमका(DUMKA): दुमका में शिबू सोरेन आवास के पीछे बन रही मौत की सड़क! शीर्षक से The News Post ने प्रमुखता से खबर चलाया. खबर का असर भी सामने आया है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस खबर की लिंक रोड कंस्ट्रक्शन डिविजन के सचिव तक पहुंची. खबर पर संज्ञान लेते हुए सचिव ने जिला के विभागीय अधिकारी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. विभागीय अधिकारी ने अतिक्रमण हटाते हुए 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने का भरोसा दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि 15 दिनों के अंदर सड़क बन पता है या फिर महज कोरा आश्वासन ही साबित होता है.

ज्ञात हो कि खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन आवास के पीछे RCD द्वारा सड़क बनाया जा रहा है. मार्च 2025 तक सड़क बनकर तैयार हो जाना था. सड़क निर्माण के साथ साथ संवेदक को नाला का निर्माण भी करना है. नाला निर्माण के लिए महीनों पूर्व गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है जिसमें आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है. The News Post ने जनहित में इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.