मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR): मुजफ्फरपुर से सोमवार सुबह शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई.जहा चलती ट्रेन से गिरने के कारण दो सगी बहनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पटना जिले के दानापुर निवासी सुरुचि और स्वाति के रूप में हुई है. दोनों ही बहनें बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर कार्यरत थी.एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दूसरी केनरा बैंक में.
कैसे हुई घटना
यह हादसा भगवानपुर गुमटी के पास हुआ.जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें सुबह पटना से मुजफ्फरपुर आ रही जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने कार्यस्थल के लिए आ रही थी. इसी दौरान अचानक दोनों ट्रेन से नीचे गिर गई.स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों बहनें ट्रेन के अलग-अलग दरवाजों पर खड़ी थीं और बार-बार पीछे मुड़कर देख रही थी.अचानक दोनों गिर पड़ीं और ट्रेन से कटने के कारण उनकी मौत हो गई.
अभी तक कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों कैसे गिरी. यह संभावना जताई जा रही है कि किसी एक के गिरने पर दूसरी बहन ने बचाने के प्रयास में छलांग लगा दी हो, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सदर थाना क्षेत्र के एक पदाधिकारी ने बताया
पहचान पत्र के आधार पर मृतकों की पहचान हुई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन पहुंचने के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी.इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Recent Comments