रांची(RANCHI): सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर आदिवासी मूलवासी संगठन के लोगों ने विरोध तेज कर दिया है. फ्लाईओवर के रैंप को हटाने के लिए शुक्रवार को आदिवासी संगठन के लोगों ने 10 किलोमीटर की दूरी में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. आदिवासी संगठन के लोगों ने सरकार से फ्लाईओवर के रैंप को तुरंत सरना स्थल के पास से हटाने की मांग की है. कार्तिक उरांव चौक से लेकर विधानसभा तक सड़क के किनारे तख्ती व पोस्टर लेकर आदिवासी संगठन के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में विरोध जताते नजर आए.
इस दौरान मौजूद पाहन ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक की गई. लेकिन मामले को लेकर कोई पहल नहीं की गई. सरहुल का त्यौहार नजदीक है ऐसे में अगर सरकार उनकी बातों को नहीं मानती है तो आखिर में खुद से वह रैंप को तोड़ देंगे.
दरअसल, सिरमटोली सरना स्थल के सामने सिरमटोली फ्लाईओवर का रैंप बनाया जा रहा है. जिससे आदिवासी समुदाय में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सरहुल नजदीक है ऐसे में सरना स्थल पर रैम्प बनने से सरहुल शोभा यात्रा में परेशानी हो सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments